06-04-2023, Thursday
लगा था कि भाजपा की सरकार में पद्म पुरस्कार नहीं मिलेगा :पद्मश्री कादरी
पद्म पुरस्कार समारोह में पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से,शाह रशीद अहमद कादरी ने कहा- कांग्रेस शासन के दौरान, मुझे पद्मश्री नहीं मिला। मैंने सोचा था कि,भाजपा सरकार मुझे यह सम्मान नहीं देगी, लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया। पद्मश्री से सम्मानित कादरी बिदरी, कला के शिल्पकार हैं। वे पचास साल से भी, ज्यादा समय से, इस कला में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई डिजाइन और पैटर्न इजाद करके,बिदरी शिल्प को विकसित किया।समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!