CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Saturday, February 22   6:12:01

भगवान राम को तोहफा: श्रीराम के लिए मिथिला का पाग, पान, मखाने अयोध्या जायेगा

Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पटना का महावीर मंदिर पाहुन राम के लिए उनकी ससुराल मिथिला का पाग, पान और मखाने के साथ कई और उपहार भेजेगा। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को और खास बनाने के लिए महावीर मंदिर की ओर से तैयारी चल रही है।

मिथिला से खास उपहार में और क्या-क्या भेजा जाएगा, फिलहाल यह तय नहीं हुआ है। महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार, उद्घाटन समारोह में देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक राम रसोई चलेगी।

ये भी पढ़ें – अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी

ये भी पढ़ें – अयोध्या श्रीराम मंदिर में विराजित होंगी सोने की पादुकाएं, 19 जनवरी को पहुंचेंगी अयोध्या

ये भी पढ़ें – गुजरात से अयोध्या-33 साल बाद फिर निकलेगी रथयात्रा, इन शहरों से होते हुए तय करेगी सफर

आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी। ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं। इन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। फिलहाल ये पादुकाएं देशाटन पर हैं। इसी सिलसिले में रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया।