ऑक्सीजन की कमी के कारण गुजरात में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही हैं। सोमवार को सूरत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चेतावनी देते हुए ज़ाहिर किया है की करीब 400 अस्पतालों में 4000 से अधिक कोविड के मरीज मौजूद है, लेकिन अगर उन मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नही मिला तो उन मरीजों को ऎसी ही हालत में अस्पताल से रिहा करना पड़ सकता है।
इसी के साथ सोमवार को हुई IMA की बातचीत में जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भी मौजूद थे जिन्होंने साथ मिलकर गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें उन्होंने साफ तौर से जाहिर किया है की शहर में 20 प्रतिशत कम ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।
इसी के साथ ही NCH और SMIMER ने बताया की वेंटीलेटर और बिस्तरों की कमी के कारणवर्ष, सोमवार के दिन अस्पतालों के किवाड़ भी बंद रखने पड़े थे।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी