ऑक्सीजन की कमी के कारण गुजरात में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही हैं। सोमवार को सूरत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चेतावनी देते हुए ज़ाहिर किया है की करीब 400 अस्पतालों में 4000 से अधिक कोविड के मरीज मौजूद है, लेकिन अगर उन मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नही मिला तो उन मरीजों को ऎसी ही हालत में अस्पताल से रिहा करना पड़ सकता है।
इसी के साथ सोमवार को हुई IMA की बातचीत में जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भी मौजूद थे जिन्होंने साथ मिलकर गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें उन्होंने साफ तौर से जाहिर किया है की शहर में 20 प्रतिशत कम ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।
इसी के साथ ही NCH और SMIMER ने बताया की वेंटीलेटर और बिस्तरों की कमी के कारणवर्ष, सोमवार के दिन अस्पतालों के किवाड़ भी बंद रखने पड़े थे।
More Stories
वलसाड में भयावह रेप और हत्या: 11 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार, चोरी और लूटपाट के दर्ज हैं 10 से ज्यादा मामले
#Emojiનીપાઠશાળા: હવે પરીક્ષાના રીઝલ્ટને ગ્રેડને બદલે ઈમોજીના રૂપમાં રજુ કરવામાં આવશે
क्या हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी संभल जामा मस्जिद? जानें इससे जुड़ा पूरा विवाद