ऑक्सीजन की कमी के कारण गुजरात में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही हैं। सोमवार को सूरत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने चेतावनी देते हुए ज़ाहिर किया है की करीब 400 अस्पतालों में 4000 से अधिक कोविड के मरीज मौजूद है, लेकिन अगर उन मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नही मिला तो उन मरीजों को ऎसी ही हालत में अस्पताल से रिहा करना पड़ सकता है।
इसी के साथ सोमवार को हुई IMA की बातचीत में जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भी मौजूद थे जिन्होंने साथ मिलकर गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें उन्होंने साफ तौर से जाहिर किया है की शहर में 20 प्रतिशत कम ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।
इसी के साथ ही NCH और SMIMER ने बताया की वेंटीलेटर और बिस्तरों की कमी के कारणवर्ष, सोमवार के दिन अस्पतालों के किवाड़ भी बंद रखने पड़े थे।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ