राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को डर के इस चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को हिन्दू नहीं कह सकते. भागवत के इस बयान पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।ओवैसी ने कहा है कि देश में ये नफरत हिंदुत्व की देन है।ओवैसी ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, RSS के भागवत ने कहा लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी।इन अपराधियों को गाय और भैंस में फ़र्क़ नहीं पता होगा, लेकिन क़त्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है।
More Stories
शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक टूटा, साल के निचले स्तर पर 230 शेयर
अहमदाबाद में पथराव, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पटाखे फोड़ने पर बवाल, 7 गिरफ्तार
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल