मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहे हैं। इस बीच पड़ोसी राज्य अयोध्या में बन रहा राम मंदिर नया मुद्दा बनकर सामने आया है जिसपर राजनीति गरमाई हुई है। पूर्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जोड़ी को राम-श्याम की जोड़ी बताया है।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी… कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं… अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे। जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी।”
आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”AIMIM 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।”
AIMIM सांसद के इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है।”
आपको बता दें कि कमलनाथ ने एक बयान देते हुए कहा था कि राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद स्थल पर ताले खुलवाए थे, इतिहास को न भूलें भाजपा। भाजपा राम मंदिर का श्रेय नहीं ले सकती। राम मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है। भाजपा राम मंदिर को अपनी प्रॉपर्टी मानती है। राम मंदिर पूरे देश का है। भाजपा सरकार में हैं, लेकिन भाजपा ने इसे अपने पैसे से नहीं बनवाया, ये सरकार का पैसा है।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा