AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।
ओवैसी ने कहा- कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए। मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे। मजा आएगा।

More Stories
कर्ण पिशाचिनी साधना: चमत्कारी तंत्र-मंत्र का अनोखा रहस्य
बांदा से पेरिस तक किसान के बेटे ने दुनिया को दिखाई राह!
सोना छू रहा आसमान, चांदी भी दौड़ में शामिल ; कीमतों की रफ्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड