उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। महानगर के बीएसए कॉलेज के पास कृष्णा विहार कॉलोनी में करीब तीन साल पहले बनी ओवरहेड पानी की टंकी ढह गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं 2 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है।
मौके पर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ओवरहेड टैंक गिरने से 2 लोगों की मौत की भी खबर है।
जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि टंकी का गिरना इंजीनियरिंग की कमी को दर्शाता है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को बचाया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल