एमएस यूनिवर्सिटी के पास खुद का ऑनलाइन पोर्टल होने के बावजूद छात्रों को मास प्रमोशन देने से छात्र संगठन नाराज है। छात्र संगठन यश ग्रुप के छात्रों ने मास प्रमोशन पर आपत्ति जताते हुए MSU परिसर में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
कोरोना महामारी के चलते गुजरात राज्य में पिछले 1 साल से कॉलेज खुले ही नहीं है, ऐसे में राज्य सरकार ने कॉलेज के छात्रों को मास प्रमोशन दे दिया है, लेकिन MS यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार मास प्रमोशन का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में यश ग्रुप के छात्रों ने एमएस यूनिवर्सिटी में सब्जी बेच कर मामले पर विरोध जताया। उनका कहना था कि अगर छात्रों को मास प्रमोशन मिला तो उन्हें नौकरी तो मिलने से रही। ऐसे में भविष्य में छात्रों को सब्जी बेचने की ही नौबत आ सकती है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल