एमएस यूनिवर्सिटी के पास खुद का ऑनलाइन पोर्टल होने के बावजूद छात्रों को मास प्रमोशन देने से छात्र संगठन नाराज है। छात्र संगठन यश ग्रुप के छात्रों ने मास प्रमोशन पर आपत्ति जताते हुए MSU परिसर में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
कोरोना महामारी के चलते गुजरात राज्य में पिछले 1 साल से कॉलेज खुले ही नहीं है, ऐसे में राज्य सरकार ने कॉलेज के छात्रों को मास प्रमोशन दे दिया है, लेकिन MS यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार मास प्रमोशन का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में यश ग्रुप के छात्रों ने एमएस यूनिवर्सिटी में सब्जी बेच कर मामले पर विरोध जताया। उनका कहना था कि अगर छात्रों को मास प्रमोशन मिला तो उन्हें नौकरी तो मिलने से रही। ऐसे में भविष्य में छात्रों को सब्जी बेचने की ही नौबत आ सकती है।

More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल