एमएस यूनिवर्सिटी के पास खुद का ऑनलाइन पोर्टल होने के बावजूद छात्रों को मास प्रमोशन देने से छात्र संगठन नाराज है। छात्र संगठन यश ग्रुप के छात्रों ने मास प्रमोशन पर आपत्ति जताते हुए MSU परिसर में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
कोरोना महामारी के चलते गुजरात राज्य में पिछले 1 साल से कॉलेज खुले ही नहीं है, ऐसे में राज्य सरकार ने कॉलेज के छात्रों को मास प्रमोशन दे दिया है, लेकिन MS यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार मास प्रमोशन का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में यश ग्रुप के छात्रों ने एमएस यूनिवर्सिटी में सब्जी बेच कर मामले पर विरोध जताया। उनका कहना था कि अगर छात्रों को मास प्रमोशन मिला तो उन्हें नौकरी तो मिलने से रही। ऐसे में भविष्य में छात्रों को सब्जी बेचने की ही नौबत आ सकती है।

More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग