इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में कई आम नागरिकों की जिंदगी दांव पर लगी है। इजरायल में लगभग 18 हजार भारतीय मौजूद हैं। भारत ने अपने नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से इजराइल से निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। इसके तहत इजराइल में फंसे भारतीय लोगों को वापस सही सलामत यहां लाया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने इजरायल में भारतयी नागरिकों से शांत और सतर्क रहने का आग्रह किया है।
एस जयशंकर ने ट्वीट में कहा कि इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम हर प्रकार से प्रतिबद्ध हैं।
इसके साथ ही तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया में बताया कि आज वे स्पेशल फ्लाइट्स से कुछ भारतीयों को देश वापस भेजेंगे। उन्हें उड़ान को लेकर सारी जानकारी दे दी गई है। बाकी लोगों को भी दूसरी फ्लाइट्स से जल्द ही वापस भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि इजराइल में लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक काम और पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। अब तक उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल