भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को एक नया आयाम देते हुए, मुंबई और मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला ऑनबोर्ड ATM सेवा का परीक्षण शुरू किया है ।
सेंट्रल रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस की एयर-कंडीशन्ड चेयर कार कोच में एक निजी बैंक के सहयोग से ATM स्थापित किया है । यह ATM कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले एक अस्थायी पैंट्री थी । यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शटर वाला दरवाजा भी लगाया गया है ।
पंचवटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12109/12110) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मनमाड जंक्शन (MMR) के बीच रोजाना चलती है । यह ट्रेन लगभग 259 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 35 मिनट में तय करती है ।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!