23-09-22
ब्रह्मास्त्र से लेकर अवतार तक की टिकट होगी मात्र 75 रुपए
आज 23 सितंबर को देशभर में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर थिएटर की 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर महज 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी। दरअसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि सिनेमा डे के मौके पर देशभर में मौजूद सिनेमा हॉल्स इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। इस लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग