देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राहत की खबर ये है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 141.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, अब देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 75, 841 है जो पिछले साल मार्च महीने के बाद से सबसे कम है। इस देश में सक्रिय मामले एक प्रतिशत से भी कम होकर 0.22 प्रतिशत पर सिमट गई है।
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मामले सामने आए। जबकि 7141 लोग ठीक होकर घर लौटे। इस तरह देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 37 हजार 495 हो गई है। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 75,841 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों की संख्या एक प्रतिशत से गिरकर 0.22 प्रतिशत पर सिमट गई है। रिकवरी रेट पिछले साल मार्च महीने के बाद सबसे उच्चतम है। पिछले 84 दिनों में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2% से कम होकर 0.87% हो गया है। पिछले 43 दिनों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से कम होकर 0.63% हो गया है। सरकार ने जानकारी दी कि अभी तक 67.29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
More Stories
“इस रिश्ते का अंत मैंने नहीं, परवीन ने किया था”, कबीर बेदी ने किया अपनी अधूरी कहानी का खुलासा
सेवा और त्याग की मिसाल डॉ. कुमारी गीताबेन शाह, 89वें जन्मदिन के मौके पर कहा अलविदा
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम