भारत को 18वीं लोकसभा के नए स्पीकर मिल गए हैं। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को आज बुधवार को लोकसभा में ध्वनिमत से लोकसभा के स्पीकर चुना गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें आसंदी तक छोड़ने आए। विपक्ष ने मतदान की मांग की थी। उनके उम्मीदवार के. सुरेश थे, लेकिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह मांग खारिज कर दी।
पीएम मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा की ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा। वही राहुल गांधी ने कहा की मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर कहा की उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी। न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, सत्ता पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा न हो।
More Stories
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम
COLDPLAY कॉन्सर्ट के लिए कतार में 1 लाख लोग, टिकट की कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग
झांसी के अस्पताल में खौफनाक हादसा: भीषण आग में 10 नवजातों की जलकर मौत, परिवार में कोहराम – जांच शुरू