CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Saturday, April 19   1:11:13
Olympic Games Paris 2024 Opening Ceremony

Olympic Games Paris 2024: स्टेडियम में नहीं बल्कि इस खास नदी पर होने जा रही Opening Ceremony

Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत आज जानी 26 जुलाई से हो रही है। इस बार ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहा है। पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। वो वजह से क्योंकि 100 साल बाद ओलंपिक का आयोजन फिर से पेरिस में हो रहा है।

इस बार पेरसि ओलंपिक 2024 के लिए लगभग 10 हजार 500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है जो सभी 32 खेलों के 329 इवेंट्स में अपना  दमखम दिखाएंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी एक ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है।

स्टेडियम नहीं बल्कि नदी में हो रही ओपनिंग सेरेमनी

हर बार आपने ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी को स्टेडियम में होते हुए देखा होगा। लेकिन, इस बार ये ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सी नदी में आयोजित की जाएगी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल होने जा रहा है।

इसके लिए छह किलोमीटर लंबी नदी को स्टेज की तरह सजाया जाएगा। तकरीबन 100 बोट्स पर 10 हज़ार से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे और 80 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे किनारे पर खड़े तीन हज़ार से ज्यादा लोग और दुनिया भर के टीवी दर्शक इस शो का लुत्फ उठा सकें। इस शो में तीन हज़ार कलाकार परफॉर्म करेंगे और 120 देशों के नेता मौजूद रहेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगा। भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स सिटी और जियो सिनेमा के चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही साथ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देखा जा सकता है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के कुल 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पाँच रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस ओलंपिक जाएंगे। भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल जो पांचों ओलंपिक खेल रहे हैं, पेरिस ओपनिंग 2024 सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। ये दोनों अपने अपने खेल में पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो भारत का झंडा ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में लेकर चलेंगे।