फिल्म ओह माय गॉड 2 अपनी रिलीज से ही पहले विवादों में फंस गई है। यह फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर लॉच होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में भगवान शिव को कचौरी खरीदते दिखाया गया है। इसे लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के पंडित महेश शर्मा बिगड़ गए हैं। उन्होंने इस प्रकार भगवान शिव को फिल्म में प्रस्तुत किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने फिल्म के निर्माता, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और फिल्म अभिनेता को कानूनी नोटिस जारी किया है।
इस फिल्म को लेकर लीगल नोटिस जारी करवाने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि देवस्थलों पर फिल्म बनना अच्छी बात है। लेकिन, फिल्म में भगवान को किसी भी रूप में प्रस्तुत करना अच्छा नहीं है। फिल्म निर्माताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रस्तुतीकरण से धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है।
उन्होंने बताया फिल्म में भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया है और इससे हमारी आस्था आहत हुई है। हमने हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास के माध्यम से फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ-साथ सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को कानूनी नोटिस भेजा है।
पंडित महेश शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को लेकर हमारा कोई विवाद नहीं है। हम तो केवल इतना चाहते हैं कि मनोरंजन के लिए बनाई जा रही इस फिल्म में हमारे इष्ट देव भगवान शिव का कोई मजाक न बनाया जाए। फिल्म निर्माता फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटाएं और हमसे 24 घंटे में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म के ट्रेलर में एक जगह अभिनेता अक्षय कुमार रख विश्वास तू है शिव का दास कहते हैं। वहीं, दूसरे सीन में कचोरी वाला उनका आशीर्वाद लेने से मना कर देता है। उसे सिर्फ पैसा चाहिए। फिल्म के माध्यम से ऐसा प्रस्तुतीकरण करना गलत है। भगवान शिव के पूरी दुनिया में करोड़ों भक्त हैं। जिनकी भगवान शिव पर श्रद्धा आहत हो रही है।
More Stories
क्या है UK का Pakistani Grooming Gang, जिस पर Elon Musk ने ली Keir Starmer की क्लास
Vadodara Corporation की बड़ी अपडेट, 2300 पदों पर शुरू भर्ती प्रक्रिया
धू-धू कर जल रहा है कैलिफोर्निया; लाखों लोग बेघर, आग का तांडव जारी!