विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?