विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
खालिस्तानी विरोध पर भारी पड़ी सियासत: चंद्र आर्य का टिकट कटा, लिबरल पार्टी का विवादित फैसला
पैरोडी पर बवाल: कुणाल कामरा के व्यंग्य को मिला कानूनी नोटिस, कॉमेडी और सेंसरशिप के बीच छिड़ी जंग
भारत-चीन संबंधों की नई गाथा: मतभेद, विवाद और कूटनीति का खेल!