विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला
इंदौर बना देश का पहला शहर जहां भीख मांगने पर लगी रोक! भिखारी को पैसे दिए तो होगी जेल
अहमदाबाद एयरपोर्ट बना ड्रग तस्करों का अड्डा, दो दिनों में 20 करोड़ का हाइब्रिड गांजा बरामद