विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
”Emergency” Review : कंगना रनौत की शानदार अदाकारी और ऐतिहासिक ड्रामा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी ,गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए देने का वादा
स्पेस डिब्रिज: पृथ्वी के भविष्य के लिए बढ़ता हुआ खतरा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी