विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा