उत्तराखंड: यदि आप चार धाम यात्रा पर जा रहे हों तो ये खबर जरूर पढ़ें। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां की धामी सरकार ने यात्रा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो आपको इस यात्रा पर जाना भारी बड़ सकता है।
दरअसल शासन ने 31 मई तक चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने का फैसला किया है। शासन ने ये निर्णय भक्तों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए लिया है। पिछले 6 दिन से हरिद्वार रजिस्ट्रेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहे थे। जब वे रजिसट्रेशन सेंटर पहुंचे तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन 31 मई तक नीं हो पाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्थगित रखने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि चारों धामों में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए। जो श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें राज्य के अन्य धार्मिक, पौराणिक और पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया उन्हें साफ कर दिया जाए कि चारों धामों में निर्धारित संख्या व तय मानकों के अनुसार ही दर्शन के लिए भेजा जाएगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल