नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को नोएडा में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट़्स के मु़ताबिक, बीरेंद्र को समय पर ICU बेड नहीं मिल पाया। वह 22 अप्रैल को पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें नोएडा के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। 4 मई की शाम अचानक बीरेंद्र की हालत बिगड़ गई। बीरेंद्र जिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, वहां ICU बेड खाली नहीं था। 55 साल के बीरेंद्र कुमार ने 1993 में BSF ज्वॉइन की थी। वह बिहार के रहने वाले थे।
More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में