क्या अब लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनने लगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ब्रह्मोस एरोस्पेस के सीईओ सुधीर कुमार मिश्र ने आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की।
यूपी डिफ़्रेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेन मिसाइल के उत्पादन की योजना है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर लखनऊ को उसके लिए चुना गया है। राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा के सांसद भी हैं।
इस परियोजना पर क़रीब 300 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। सरकार की तरफ़ से ज़मीन मिल जाने पर तीन महीने में फ़ैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 500 इंजीनियरों को प्रत्यक्ष रूप से और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा।
More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब