पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अब अनवार-उल-हक वहां के आठवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद आज ये बड़ा फैसला लिया गया है। विपक्ष और सरकार में इस नाम पर सहमति बनी है।
निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज के बीच चली घंटों चर्चा के बाद इनके नाम पर मुहर लगाई गई।
आइए जानें कौन है पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक
अनवार-उल-हक ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के सीनेटर हैं। उनका कार्यकाल छह साल का है, जो अगले साल मार्च 2024 में खत्म हो जाएगा।
खबरों के मुताबिक कार्यवाहक पीएम ने प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष और व्यापार सलाहकार समिति, वित्त और राजस, विदेशी मामलों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सदस्य के तौर पर काम किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने सीनेट के भीतर 2018 में गठित ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी के लिए संसदीय नेता की भूमिका भी निभाई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल