23-04-21 Friday
देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज का अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। यहां उनकी 5 रैलियां होनी थीं। अब वो शाम 5 बजे वर्चुअली बंगाल की जनता को संबोधित करेंगे। मोदी ने ये दौरा दिल्ली में होने वाली तीन अहम बैठकों के चलते रद्द किया है। इन बैठकों में वे प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर्स से बात करेंगे। अपने मंत्रियों और अफसरों से मौजूदा हालात के बारे में भी जानेंगे।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!