नास्त्रेदमस (Nostradamus) पंद्रहवी सदी के एक ऐसे भविष्यवेत्ता थे जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। वर्ष 2024 के लिए की गई भविष्यवाणी खास अच्छी नहीं है।
14 दिसंबर 1503 को फ्रांस के रेमी डे प्रोविंस में नास्त्रेदमस का जन्म हुआ।और 2 जुलाई 1566 को 62 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। अपने जीवनकाल में उन्होंने कई भविष्यवाणी की, जो उनके काल की और उससे भी आगे कई सौ सालों से आगे की भी है।
जर्मनी में हिटलर जैसे शासक का उदय, अमेरिका के जॉन एफ केनेडी की हत्या जैसी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है। वर्ष 2024 को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी बहुत ही डरावनी है।
उनके अनुसार वर्ष 2024 का साल प्राकृतिक आपदाओं से भरा होगा। 2022 से 2029 तक कभी भी धूमकेतु धरती पर गिर सकता है, ऐसे में धरती पर सात दिनों तक अंधेरा छा जाएगा। दुनिया तबाह हो सकती है। भीषण झुलसती गर्मी,सूखे, भारी आर्थिक संकट से भरा यह वर्ष होगा।
वैसे ये बात अलग है कि वर्ष 2012 में दुनिया नष्ट हो जाने की, की गई भविष्यवाणी गलत साबित हो चुकी है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल