CATEGORIES

June 29, 2024
Noor Malabika suiside

Kajol संग काम कर चुकी Noor Malabika ने की आत्महत्या, सड़ी-गली हालत में मिला शव

Noor Malabika : फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। काजोल संग काम कर चुकी अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। 37 साल की अत्रिनेत्री पहले कतर एयरबेस में एयरहॉस्ट्रेस का काम करती थी। बताया जा रहा है कि नूर ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी है।

मुंबई पुलिस की जानकारी के अनुसार अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी, ओशिवारा इलाके में उनके घर में सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ। नूर मालाबिका दास ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जब पड़ोस के लोगों को घर से बदबू आने की शिकायत हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

बताया जा रहा है कि जब पड़ोसियों को उनके फ्लेट से बदबू आने लगी तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जांच करने पर ये बड़ा खुलासा हुआ।