नलिनी रावल
सौराष्ट्र में सप्तमी अष्टमी पर आते मिनी वेकेशन में घूमने जाने का लोगों का प्लान खटाई में पड़ गया है, क्योंकि ट्रेन,बस,फ्लाइट्स की दरों में बढ़ोतरी हुई है।
गुजरात के लोगों को घुमक्कड़ की उपाधि मिली हुई है। दो दिन की छुट्टी भी ये बेकार में नहीं गंवाते। कही न कहीं घूमने का प्लान बना ही लेते हैं। उसमे भी सौराष्ट्र में शीतला सप्तमी ,और अष्टमी की छुट्टियों का आयोजन तो अभी से होने लगता है। इस बार 3 से 10 सितंबर तक का मिनी वेकेशन मिल रहा है।
ऐसे में प्लानिंग होना तो तय ही है। उसमे भी गोवा, कुल्लू, मनाली हॉट फेवरेट है। लेकिन….लेकिन… इस बार शायद घूमने की प्लानिंग खटाई में पड़ जाए। क्योंकि अभी से बस और ट्रेन की बुकिंग फुल हो चुकी है। और राजकोट से डायरेक्ट गोवा जाती फ्लाईट के दाम भी दुगने हो गए है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़के टूट गई है, आवाजाही बंद है। ऐसे में दुबई या थाइलैंड जाने का प्लान बन सकता है।
ये जगहें भी हॉट फेवरेट स्थलों में गिनी जाती है। अब लोग घूमने का क्या प्लान करेंगे ये तो समय ही बताएगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार