नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी एनएमआरसी ने मेट्रो के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। जनता की मांग पर अब 1 फरवरी से सेक्टर-148 पर फास्ट ट्रेन रुका करेगी। ये फैसला स्टेशनों की समीक्षा के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि एक्वा लाइन यात्रियों की यात्रा समय को कम करने के लिए NMRC ने फरवरी 2021 में फास्ट ट्रेन की शुरूआत की थी। ये फास्ट ट्रेनें व्यस्त समय के दौरान कम सवारियों वाले स्टेशनों पर नहीं रुकती थी। फास्ट ट्रेन की सुविधा सेक्टर 51 स्टेशन और डिपो स्टेशन से सुबह 8 बजे से ॥ बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक सप्ताह के 5 दिनों दी जा रही है यानी सोमवार से शुक्रवार।
More Stories
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंक का सफाया या नए खतरे की दस्तक?