देश के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाले मुकेश अंबानी की फैमिली एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। इस बार मुकेश अंबानी की फैमिली ने एक ऐसा निर्णय लिया है जो लोगों के लिए मिसाल बन गया है। दरअसल कंपनी ने डिसीजन लिया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक के रूप में अरबपति मुकेश अंबानी के तीन बच्चों को सैलेरी नहीं दी जाएगी। बल्कि बोर्ड और समिति की बैठकों में शामिल होने के लिए उन्हें केवल शुल्क का भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय कंपनी ने अपने बोर्ड में उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारक की मंजूरी मांगने वाले एक प्रस्ताव में लिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 66 वर्षीय मुकेश अंबानी वित्ती वर्ष 2020-21 के बाद से कोई वेतन नहीं ले रहे हैं। वहीं उनके चचेरे भाई निखिल और हितल सहित अन्य कार्यकारी निदेशकों को वेतन, अनुलाभ, भत्ते और कमीशन का भुगतान किया जाता है।
इसी प्रकार उनके तीन बच्चे – जुड़वां 31 साल के आकाश और ईशा और 28 साल के अनंत को केवल बैठने की फीस और फर्म द्वारा अर्जित लाभ पर एक कमीशन मिलेगा। रिलायंस ने अपने शेयरधारकों को डाक के माध्यम से पत्र भेजकर इन तीनों नियुक्तियों पर उनकी मंजूरी मांगी है।
कंपनी की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार अनुसार, तीनों की नियुक्ति की शर्तें वही हैं जिनके आधार पर अंबानी की पत्नी नीता को 2014 में कंपनी बोर्ड में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2022-23 वित्तीय वर्ष में ₹ 6 लाख की सिटिंग फीस और ₹ 2 करोड़ का कमीशन अर्जित किया था।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल