कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के कई राज्यों में अपना पैर पसार चुका है।इस बीच ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने में परेशानी आ रही है।शीर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में रीएजेंट्स (reagent) की कमी लैब के लिए दिक्कत बन रही है। पिछले महीने की तुलना में जीनोम सिक्वेंसिंग में करीब 40% की गिरावट दर्ज की गई है।सूत्रों ने बताया कि INSACOG की फिलहाल 38 लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है, लेकिन 5 लैब में यह काम बंद है।इन लैब में फंड की कमी से यह दिक्कत आ रही है।
More Stories
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंक का सफाया या नए खतरे की दस्तक?