कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के कई राज्यों में अपना पैर पसार चुका है।इस बीच ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने में परेशानी आ रही है।शीर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में रीएजेंट्स (reagent) की कमी लैब के लिए दिक्कत बन रही है। पिछले महीने की तुलना में जीनोम सिक्वेंसिंग में करीब 40% की गिरावट दर्ज की गई है।सूत्रों ने बताया कि INSACOG की फिलहाल 38 लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा है, लेकिन 5 लैब में यह काम बंद है।इन लैब में फंड की कमी से यह दिक्कत आ रही है।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए