Vadodara, Gujarat
29 April, 2021
एक और जहां कोरोना मरीजों की गिंती दिन ब दिन बढ़ते हुए नजर आ हैै वही दूसरी ओर ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर शहर से बड़ी ही सुंदर तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भुवनेश्वर के गंजाम जिले के MKCG Medical College and Hospital से बुधवार की सुबह, जब गंजाम के जिला कलेक्टर विजय कुलंगे को ऑक्सीजन की कमी की खबर मिली, तो वह तुरंत उस अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने वहा का जायज़ा लिया जिसमें यह ऑक्सीजन के कमी की खबर गलत बताई गई।
इसके बाद IAS विजय ने हाथों हाथ सभी मरीजों से उनके हाल चाल पूछने और अस्पताल की सभी सुविधा के बारे मे जानकारी लेनी शुरू की। इसी बीच वह एक मरीज के पास पहुंचे जो CA का छात्रा था, और कोरोना से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती था। लेकिन ताजुक की बात यह है की वह छात्र भर्ती होने के बावजूद वही उस अस्पताल में अपनी किताबों के साथ अपने ही बिस्तर पर ध्यान लगा कर पढ़ाई कर रहा था।
जिसे देख, IAS विजय उसके पास गए और उसकी तारीफ़ कर उसे आगे के भविष्य के लिए बढ़ावा दिया।
इसी के साथ ही IAS विजय ने इस बारे में उस छात्र की प्रशंसा करते हुए खुद, ट्वीट करके की है
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…