बिहार की राजनीति में एक बार फिर परिवर्तन की लहर आ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के पास एक बार फिर पार्टी की कमान आ गई है। सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पार्टी की कमान नीतिश ने संभाल ली है।
दिल्ली में शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। ललन ने ही नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया। इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। शाम 4 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश के नाम का ऐलान हो सकता है। नीतीश दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष बने हैं।
इस फैसले के बाद ललन सिंह द्वारा JDU पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “एक स्वाभिमानी व्यक्ति कभी इस प्रकार की विदाई स्वीकार नहीं करता है। जब पार्टी और नेतृत्व का विश्वास नहीं रहे तो उस पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं रहता है। इन्हें (ललन सिंह) पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।”
बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार ने इसे(अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया। अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें।”
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, “… JDU, INDIA गठबंधन को मज़बूत करना और सीट शेयरिंग इसकी रणनीति तैयार की जाएगी… नीतीश कुमार इस गठबंधन(INDIA गठबंधन) के निर्माता है… नीतीश कुमार सिर्फ JDU के कार्यकर्ता के नहीं बल्कि सभी लोगों के नेता हैं।”
बता दें कि 21 जुलाई 2021 में ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल का होता है। ललन सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं
मीटिंग से पहले कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर पोस्टर लगाए गए। इनमें लिखा है, ‘गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश चाहिए। दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चलेगा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर लगे पोस्टर्स में आज ललन सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
नीतीश कुमार के पार्टी अध्यक्ष बनने की खुशी पटना में जेडीयू ऑफिस में मनाई गई। ऑफिस के बाहर नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार को जन-जन का नेता बताते हुए मिठाइयां बांटी।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?