निर्मला सीतारामन कल लोकसभा में अपना निरंतर सातवां बजेट पेश का इतिहास रचेंगी।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन मंगलवार को यानी कल 23 जुलाई के रोज़ लोकसभा में 2024_ 25 का बजट पेश करेंगे।यह निरंतर उनका सातवां बजट है। और इस बजेट के साथ वे वित्तमंत्री के रूप में एक इतिहास रचेंगी।
जहां तक इतिहास की बात है तो, सन 1860 में जेम्स विल्सन ने अंग्रेजी में सबसे पहला बजट पेश किया था, जो अंग्रेजी सरकार के अनुसार था। बाद में भारत देश आजाद हुआ और 26 नवंबर 1947 को षणमुखम रेड्डी ने आजादी के बाद का देश का पहला बजेट पेश किया। देश के पूर्व मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई के नाम सबसे अधिक 10 बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।उनके बाद चिदंबरम ने 9 बार और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 बार लोकसभा में बजट पेश किया है। लेकिन कल मंगलवार यानि 23 जुलाई को निरंतर सातवां बजट पेश करने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारामन के नाम पर दर्ज होगा। निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट लोकसभा में पेश कर चुकी थी, क्योंकि नियमानुसार लोकसभा चुनाव वाले साल में सरकार दो बार बजट पेश करती है।
अगस्त महीने में 65 साल की होने जा रही निर्मला सीतारामन को 2019 में भारत की प्रथम पूर्ण कालीन महिला वित्तमंत्री बनाया गया था। तब से लेकर अब तक वह निरंतर छह बार बजट पेश कर चुकी है। देश में अब तक सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारामन के नाम है। निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी 2020 के रोज 2 घंटे 40 मिनट तक अपने बजट का भाषण दिया था। जबकि 1977 में 800 शब्दों का मध्यावधि बजट धीरूभाई मूलजी भाई पटेल ने दिया था, जो सबसे छोटा भाषण था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार