देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती जा रही है. ओमिक्रोन वेरिएंट का खौफ भी मंडरा रहा है. इन सभी के मद्देनज़र अब बिहार में छह जनवरी से 21 तक के लिए रात्रि कर्फ्यू रहेगी। यह रात दस से सुबह पांच बजे तक यह प्रभावी रहेगा। प्री-स्कूल से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल और कोचिंग बंद रहेंगे। पर, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। नौंवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं से संबंधित स्कूल, कोचिंग एवं शिक्षण संसथान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। ऑनलाइन शिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान और जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया। कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
More Stories
दिल्ली के एग्ज़िट पोल पर Sanjay Singh का तंज, ‘स्पा और मसाज देने वाली कंपनियां अगर एग्ज़िट पोल करें तो…’
कंगना रनौत ने मनाली में खोला रेस्टोरेंट, दीपिका पादुकोण को पहला ग्राहक बनने का न्योता!
क्या Donald Trump के एक फैसले से 20 लाख लोगों का भविष्य खतरे में? जिसके अमेरिका के सहयोगी भी खिलाफ!