शेयर बाजार में आज निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 11 सितंबर को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 20,008 का लेवल टच किया। इसके बाद यह 176 अंक की तेजी के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था।
वहीं, सेंसेक्स 528 अंक की तेजी के साथ 67,127 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली। अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड और मारुति समेत निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी-50 के सिर्फ 4 शेयरों LT, ONGC, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!