दिल्ली पुलिस ने 3 अक्टूबर की रात न्यूजक्लिक वेबसाइट के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और HR प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। 4 अक्टूबर की सुबह उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। इन पर फॉरेन से फंडिंग लेने का आरोप है।
पुलिस ने न्यूज़क्लिक के 30 से ज्यादा लोकेशंस पर छापे मारे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में 46 संदिग्धों से पूछताछ की गई, इनमें 37 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। पुरुषों से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर और महिलाओं से उनके आवास पर पूछताछ की गई। जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें पत्रकार उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, परंजय गुहा के साथ-साथ इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – न्यूजक्लिक वेबसाइट के दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस की रेड, लगे ये आरोप
करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।पुलिस ने इनसे उनकी विदेश यात्रा, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, किसान आंदोलन सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े 25 सवाल पूछे। पत्रकारों का आरोप है कि उनका लैपटाप, मोबाइल जब्त कर लिया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल