21-06-2023, Wednesday
CBI ने सिग्नल इंजीनियर से की थी पूछताछ
कोई नहीं भागा, हमारा पूरा स्टाफ मौजूद : रेलवे
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद जूनियर इंजीनियर के फरार होने की खबर का रेलवे ने खंडन किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO ने कहा कि हमारा पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर CBI के पूछताछ के बाद से जूनियर इंजीनियर आमिर खान के फरार होने की अफवाह उड़ी थी।
2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में 3 जून FIR दर्ज की गई। बाद में पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी सहित कई नेताओं ने घटना की जांच CBI से कराने की मांग की। केंद्र सरकार की सहमति के बाद CBI ने 7 जून को केस अपने हाथ में ले लिया।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व