ट्विटर पर एक बार फिर पॉलिटिक्स को लेकर नया हैशटैग ट्रेंड हुआ है। कुछ दिनों पहले मोदी का परिवार पर एक विज्ञापन निकला था। उसी विज्ञापन का विरोध करते हुए जनता और विपक्ष ने #PropagandaKePapa और #WashingMachineModi का इस्तेमाल किया है। उनका मानना है कि यह विज्ञापन कोई एजेंडा नहीं बल्कि प्रोपेगंडा फैला रहा है। विज्ञापन के एक सीन को पोस्ट करते हुए काफी मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही मोदी का एक एनिमेटेड वीडियो बनाकर फैलाया जा रहा है।
Who is Propaganda Ke Papa of this Nation?#PropagandaKePapa pic.twitter.com/GeyvxY2N15
— Shubhra (@shubhshaurya1) April 2, 2024
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपना एक नया विज्ञापन निकाला है जिसमें उन्होंने “अच्छे दिन आएंगे” के नारे का व्यंग के रूप में इस्तेमाल कर सरकार पर तंज कसा है।
एक ओर मोदी के इस विज्ञापन ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर ने इंडियन एक्सप्रेस द्वारा की गई एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए सरकार पर झूठे वादे करने का और भ्रष्टाचाइयों को पार्टी में शामिल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जनता का मानना है कि मोदी ने जो भी वादे किए उसमें से जनता के हित वाले वादे वह पूरे नहीं कर पाए। यह बस एक प्रोपेगंडा था।
सरकार से जनता सवाल कर रही है कि वॉर तो रुकवा दी, लेकिन क्या मणिपुर का मामला रुकवा पाए, बरोजगारी रुकवा पाए ? आखिर कब पूरे होंगे जनता से किए वादे ?
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा