CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 23   4:06:10

Alert! पश्चिम रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू

पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा डिवीजन में 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू किया जा रहा है, जिसमें कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। जिसके चलते ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेन स्टेशन से जल्दी निकलेगी तो कुछ देरी से चलेगी। वडोदरा डिविजन की 44 ट्रेन की स्पीड में बढ़ोतरी की गई है और ऑपरेशनल वजह से 53 ट्रेनों की स्पीड घटाई गई है।

  • ट्रेन नंबर 29920 एकता नगर चेन्नई नवजीवन सुपरफास्ट एकता नगर से 9:15 के बजाए 9 बजे चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09108 एकता नगर प्रताप नगर मेमो स्पेशल एकता नगर से 9 : 50 के बजाय 9:30 को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09080 वड़ोदरा भरूच मेमु स्पेशल वडोदरा से 10:35 के बजाय 9:50 को निकलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19035 वडोदरा अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस बड़ोदरा से 6:20 की बजाय 6:15 को निकलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09315 वडोदरा अहमदाबाद से मेमु स्पेशल वडोदरा से 8:15 के बजे 7:50 पर चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09082 भरूच सूरत मेमु स्पेशल भरूच से 12:20 के बजाय 12:00 बजे चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09275 आनंद गांधीनगर कैपिटल मेमो स्पेशल आणंद से 6:05 बजे की जगह 6:00 बजे निकलेगी।