पूरी दुनिया में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 127 नए मामले दर्ज किए, जिसमें केवल केरल से 111 मामले शामिल थे। इसके साथ ही देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1828 हो गई, जिसमें से 1634 केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में कल कोरोना वायरस से 1 मरीज ने दम तोड़ दिया।
दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर रफ्तार पकड़ली है। इस बार कोरोना का नया सब-वेरिएंट जेएन.1 चिंता का विषय बन रहा है। इस वेरिएंट की पहचान सबसे पहले लग्जमबर्ग में की गई थी। भारत के केरल राज्य में इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है। केरल के साथ कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
बीते रविवार को भारत में COVID के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए वहीं संक्रमण के चलते 5 लोगों की मौत हुई।
कितना खतरनाक है JN1 variant
COVID-19 का नया सब वेरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में एक्सपर्ट है। इसके लक्षण पिछले वेरिएंट्स जैसा ही है। इसमें बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और पेट दर्द व दस्त जैसे लक्षण शामिल हैं।
नए वेरिएंट से रहे सावधान
स्पेशलिस्ट ने जेएन.1 वेरिएंट को लेकर सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दी है। इसके मुताबिक वैक्सीनेशन के कारण हमारा शरीर वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन से लड़ने में सक्षम है। जेएन.1 का पहला मामला सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका में मिला था। चीन में 15 दिसंबर को 7 मामले पाए गए, जिससे इसके प्रसार को लेकर चिंता पैदा हो गई है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत