ऐतिहासिक महत्व वाले गुजरात के वड़ोदरा के रावपुरा पुलिस थाने में 30 जून रात 12 बजे वड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिंहा कोमार ने पुलिस स्टेशन की डायरी में नोट कर शहर में भारतीय न्यायिक संहिता के अमल का प्रारंभ कराया है।
इस संहिता के अमल से व्यस्कों को महिलाओं और बच्चों को ज्यादा सुरक्षा मिल पाएगी, ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया है। रावपुरा पुलिस स्टेशन का निर्माण 18वीं सदी में हुआ है, जब आईपीसी 1860 का अमल देश में होता था। और अब 30 जून रात 12 बजे से आईपीसी की धारा कैंसल कर भारतीय न्याय संहिता का अमल शुरू हुआ है ऐसे में बड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर ने इसका प्रारंभ ऐतिहासिक रावपूरा पुलिस थाने से ही करवाया है।
नए कानून के अमलीकरण के लिए शहर पुलिस के 3000 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। जिसकी सुविधा वड़ोदरा के नागरिकों को मिल पाएगी।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल