WhatsApp अक्सर अपने आप में बदलाव करता रहता है। कभी अपना लुक बदलता है तो कभी कोई नया फीचर लाता है। हालही में Meta के इस मशहूर मैसेजींग ऍप WhatsApp में एक नया फीचर आया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपने चैट्स अब तारीख के हिसाब से ढूंढ सकते हैं। लोगों को अक्सर यह याद रखने में दिक्कत होती है कि किस दिन उन्होंने क्या काम किया। इसलिए यह नया फीचर बहुत काम आ सकता है।
कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल?
- अपना WhatsApp ओपन करके, कोई भी चैट खोलें।
- चैट की प्रोफाइल में जाकर सर्च बार पर क्लिक करें।
- उसके बाद ऊपर दाईं ओर दिख रहे एक कैलेंडर के सिंबल पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको एक कैलेंडर खुला हुआ दिखेगा। अब उसपर कोई भी तारीख सेलेक्ट करके आप उस तारीख का चैट पढ़ सकते हैं।
यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज सर्च करने के लिए ही नहीं बल्कि मीडिया, लिंक्स और डॉक्युमेंट्स सर्च करने के लिए भी काम करता है।
आपको बता दें कि WhatsApp की शुरुआत 2009 में ब्रायन एक्टन और जान कौम ने की थी। यह दोनों याहू के पूर्व कर्मचारी थे। ऐप को शुरुआत में iPhones पर उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया था, लेकिन इसके तेजी से लोकप्रियता हासिल करने के बाद इसे Android और अन्य स्मार्टफोन प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध कराया गया।
More Stories
दिल्ली में धुंध का कहर: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, स्कूल बंद, बसों पर रोक
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने किया वजन कम होने की अफवाहों का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई
UPPSC के फैसले ने छात्रों को दी राहत: RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS एक दिन में होगा