20-04-2023, Thursday
एक महीने में दूसरी बार बिगड़ी
नेपाल के राष्ट्रपति की तबीयत
काठमांडू से लाया गया दिल्ली एम्स
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें काठमांडू से एयरलिफ्ट करके नई दिल्ली लाया गया। पौडेल को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एक महीने में दूसरी बार नेपाल के राष्ट्रपति गंभीर तौर पर बीमार हुए हैं।पौडेल को पिछले ही महीने राष्ट्रपति चुना गया है। उनका इलेक्शन काफी विवादित भी रहा था। इसके लिए प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपनी अहम विदेश यात्रा भी टाल दी थी। इसकी वजह यह थी कि पौडेल की जीत प्रचंड के लिए पॉलिटिकल चैलेंज भी था।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल