बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने दूसरी बार गुड न्यूज़ शेयर की है. सोशल मीडिया के जरिए कपल ने दूसरे बच्चे का एलान किया है। इसके लिए बेबी बंप के साथ नेहा और अंगद ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है और खास कैप्शन दिया है।
पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही इस बार भी नेहा धूपिया ने अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखते हुए सीधे फैंस को बेबी बंप तस्वीरों के साथ ही गुड न्यूज़ दी है। बेटी मेहर को गोद लिए नेहा और अंगद ने फोटोशूट कराया है और दूसरे बच्चे का ऐलान किया है। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान पूरा परिवार बेहद खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहा है।
नेहा धूपिया ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमे कैप्शन सोचने के लिए 2 दिन लगे… और सबसे शानदार जो हम सो पाए वो है… शुक्रिया भगवान।

More Stories
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?