जैवलिन थ्रो में भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने एथलेटिक्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है।
24 साल के नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को यह मेडल अपने नाम किया। पिछले साल उन्होंने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। पहले राउंड में पिछड़ रहे नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में जबर्दस्त वापसी की। अपने लंबे बालों को सफेद बैंड से बांधने वाले नीरज की चाल में ही आत्मविश्वास नजर आ रहा था। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 के बेस्ट स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में भारत को यह पहला गोल्ड मेडल मिला है। साल 2003 में सबसे पहले लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं नीरज ने साल 2022 में इसी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतकर अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल