जैवलिन थ्रो में भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने एथलेटिक्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है।
24 साल के नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को यह मेडल अपने नाम किया। पिछले साल उन्होंने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। पहले राउंड में पिछड़ रहे नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में जबर्दस्त वापसी की। अपने लंबे बालों को सफेद बैंड से बांधने वाले नीरज की चाल में ही आत्मविश्वास नजर आ रहा था। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 के बेस्ट स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में भारत को यह पहला गोल्ड मेडल मिला है। साल 2003 में सबसे पहले लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं नीरज ने साल 2022 में इसी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतकर अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
More Stories
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, अयोध्या में तीन दिन भव्य आयोजन
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच