01-07-2023, Saturday
शुरुआत फाउल से, पांचवें प्रयास में दिया बेस्ट
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता हैं। स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता में नीरज की पहली कोशिश फाउल रही। उन्होंने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और इसी स्कोर से उन्हें गोल्ड मेडल जिता दिया।नीरज का इंटरनेशनल में यह 8वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक्स और डायमंड लीग में भी गोल्ड जीत चुके हैं।
More Stories
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन तेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने