महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार और NCP चीफ शरद पवार ने पुणे में सीक्रेट मीटिंग की थी। इस मीटिंग को लेकर NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि कुछ शुभ चिंतक मुझे मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, हमारी पार्टी कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी।
वे सोलापुर जिले के संगोला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP के साथ कोई भी जुड़ाव NCP की पॉलिसी में फिट नहीं बैठता है। बैठक में किस बारे में चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
बता दें कि दो जुलाई को महाराष्ट्र में अजित पवार ने पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। अजित के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

More Stories
ट्रेड वॉर के चलते 2021 के दामों पर बिक रहा कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल पर जनता को कब मिलेगी राहत?
वक्फ कानून पर बवाल ; बंगाल से दिल्ली तक धधकी चिंगारी….हिंसा की आग में झुलसते इंसाफ के सवाल
सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी ; ‘कार बम से उड़ाएंगे, घर में घुसकर मारेंगे’,एक साल बाद फिर कांपा गैलेक्सी अपार्टमेंट!