गुजरात की कला नगरी वडोदरा के तस्वीरकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा ही वडोदरा को गौरवान्वित करते आए हैं, एक ऐसा ही आयोजन इन दिनों जयपुर में हुआ है।
गुजरात की कला नगरी वड़ोदरा के तस्वीरकार देश-विदेश में हमेशा से अपना नाम करते आए हैं। इसी क्रम में वड़ोदरा के तीन तस्वीरकारों की राष्ट्रीय स्तर की तस्वीरों की प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित की गई है। 23 सितंबर तक आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में तस्वीरकारों ने अपनी अद्भुत सोच के साथ ली गई बेहतरीन तस्वीरों को संजोया है।
तस्वीरकार मनीष व्यास ने रंगों के त्यौहार नाम पर लठमार होली को दर्शाती हुई तस्वीरों को इस प्रदर्शनी में संजोया है। वहीं तस्वीरकार नारायण पटेल ने night whispers नाम से अपनी प्रदर्शनी आयोजित की है।जिसमें वडोदरा की नवरात्रि को दर्शाती हुई अद्भुत तस्वीरों को देखा जा सकता है।
वड़ोदरा के ही एक और तस्वीरकार मधुसूदन गांधी की जीवन एक मेघ धनुष थीम के साथ बनी हुई रंग बिरंगी तस्वीरों को इस प्रदर्शनी में संजोया गया है, जिसे देखने जाने-माने तस्वीरकार और आर्टिस्ट मौके पर पहुंचे।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे