30-11-2023
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA भारतीय एस्ट्रोनॉट को अगले साल तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर भेजेगा। एस्ट्रोनॉट का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) करेगा। NASA एस्ट्रोनॉट की ट्रेनिंग में सहयोग करेगा। भारत दौरे पर आए NASA के चीफ बिल नेल्सन ने इसकी घोषणा की।
दोनों स्पेस एजेंसी मिलकर मिशन की डिटेल्स पर काम कर रही हैं। 1984 में राकेश शर्मा रूसी यान से स्पेस (अंतरिक्ष) में गए थे। वे स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय हैं।
NASA चीफ ने कहा- भारत अमेरिका का एक अहम पार्टनर है। साथ ही स्पेस में एस्ट्रोनॉट से जुड़ी एक्टिविटीज के लिए भी भारत भविष्य में एक अहम भूमिका निभा सकता है।
मीडिया से बातचीत में नेल्सन ने उस पल के बारे में भी बताया जब उन्होंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा था। वे 1986 में कोलंबिया स्पेस शटल से अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे।
बिल ने कहा- मैंने पहली बार भारत को अंतरिक्ष से ही देखा था। सबसे पहले मैंने श्रीलंका को देखा। फिर मैंने उससे थोड़ा ऊपर नजर उठाई तो मुझे पूरा भारत दिखाई दिया। देश के सबसे ऊपर हिमालय था। पूरा नजारा स्वर्ग जैसा था।

More Stories
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी