अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ब्लैक होल में आई सुनामी की तस्वीर शेयर की है।एजेंसी ने ये तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और बताया है कि ऐस्ट्रोफिजिसिस्ट्स ने कंप्यूटर सिम्यूलेशन के जरिए इसे देखा है। इसमें डीप गैस को विशाल ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण के असर से बचकर निकलते हुए देखा गया है।गैसें ऐसा करते हुए सुनामी जैसी आकृति बना लेती हैं।
नासा ने बताया है कि जितनी दूरी पर एक विशाल सुपरमैसिव ब्लैक होल आसपास के पदार्थ पर अपनी पकड़ खो देता है,तब वहां घूमती हुई डिस्क का ठंडा वायुमंडल तरंगें बनाने लगता है।जो समुद्र की सतह के समान है।जब ये तरंगे सूरज से भी दस गुना ज्यादा गर्म हवाओं से टकराती हैं, तो स्पाइरल वॉर्टिक्स जैसी आकृति का निर्माण करती हैं।जो डिस्क से 10 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी तक जा सकती हैं।वहीं इस तस्वीर में धूल से ढका एक सुपरमैसिव ब्लैक होल और आसपास मौजूद गैस दिखाई दे रही हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग