06-09-2023
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करते हुए उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ दिया है और इन दिनों वह एक साथ कई फिल्मों पर काम भी कर रहे हैं। लेकिन, जिस फिल्म का टीजर वह इस साल अपने जन्मदिन पर रिलीज करने वाले हैं, उसकी कहानी कमाल है।
कोयले की एक खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद एक इंजीनियर की हिम्मत, हौसले और हुनर की कहानी कहती इस फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ जब इसे बनाने वाली कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को थोड़ा ठीक नहीं लगा तो इसका नाम बदल कर ‘द ग्रे इंडियन एस्केप’ कर दिया गया। इस नाम से भी फिल्म का काफी प्रचार हुआ लेकिन फिर लगा कि कहीं इस नाम से ये फिल्म कहीं से निकल भागने की कहानी न लगे तो एक बार फिर इसका नाम बदला और नया नाम हो गया ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’।
लेकिन, अक्षय कुमार के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि फिल्म का नाम एक बार फिर बदल गया है। अब इस फिल्म का टीजर ‘मिशन रानीगंज’ के नाम से रिलीज होगा। इस बार नाम बदले जाने की वजह जो सामने आई है वह ये कि ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ से फिल्म की भारतीयता नहीं झलक रही है। फिल्म में अक्षय कुमार ने उन जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है जिन्होंने एक हादसे में फंसे तमाम कोयला खदान श्रमिकों को अपनी त्वरित बुद्धि से बचा लिया था।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में